वांग ने यह टिप्पणी चार लैटिन अमेरिकी देशों के आधिकारिक दौरे के दौरान क्वीटो में की।
वांग ने कहा कि कोलंबिया के लोग लंबे समय से युद्ध की समाप्ति व शांति चाहते रहे हैं। यह देश तथा वहां की जनता के दीर्घकालिक हित में है।
वांग ने कहा कि चीन, कोलंबिया की शांति प्रक्रिया का समर्थन करता रहेगा। चीन को उम्मीद और विश्वास है कि कोलंबिया में सभी पक्ष बाधाओं को दूर कर एकजुट होकर शांति की तलाश में जुटे हैं।