विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “चीन निर्दोष नागरिकों पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता है।”
होंग ने कहा, “हम पाकिस्तान की आतंकवाद से मुकाबला करने, राष्ट्रीय स्थिरता बरकरार रखने तथा लोगों की सुरक्षा करने में मदद करेंगे।”
उल्लेखनीय है कि हथगोलों व स्वचालित हथियारों से लैस आत्मघाती जैकेट पहने चार आतंकवादियों ने बुधवार तड़के बाचा खान विश्वविद्यालय में हमला कर दिया था। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है।