Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » चीन ने प्रदूषणकारी उद्योगों का उत्पादन घटाया

चीन ने प्रदूषणकारी उद्योगों का उत्पादन घटाया

उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक ऑनलाइन बयान में कहा कि इस साल करीब तीन करोड़ टन लोहा और इस्पात उत्पादन क्षमता घटाई गई है।

इसी तरह इलेक्ट्रोलाइट एल्यूमीनियम, सीमेंट और प्लेट ग्लास की उत्पादन क्षमता भी क्रमश: तीन लाख टन, 3.8 करोड़ टन और 1.1 करोड़ मानक कार्टन घटाई गई है।

मंत्रालय ने कहा, “इस साल पुराने उद्योगों को हटाने और जरूरत से अधिक उत्पादन क्षमता को कम करने का काम तेजी से जारी है।”

चीन के कई शहरों और खासकर बीजिंग के आसपास के शहरों में इस साल ठंड के मौसम में धुंध की भीषण समस्या देखी गई, जिसका एक प्रमुख कारण प्रदूषणकारी उद्योगों को भी माना गया।

चीन ने प्रदूषणकारी उद्योगों का उत्पादन घटाया Reviewed by on . उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक ऑनलाइन बयान में कहा कि इस साल करीब तीन करोड़ टन लोहा और इस्पात उत्पादन क्षमता घटाई गई है।इसी तरह इलेक्ट्रोलाइट एल्यू उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक ऑनलाइन बयान में कहा कि इस साल करीब तीन करोड़ टन लोहा और इस्पात उत्पादन क्षमता घटाई गई है।इसी तरह इलेक्ट्रोलाइट एल्यू Rating:
scroll to top