स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ फॉरेन एक्सचेंज (एसएएफई) के एक अधिकारी वांग चुनयिग ने कहा कि बाजार युआन के विनिमय दर में देखे जा रहे उतार-चढ़ाव के प्रति पर्याप्त सहिष्णुता नहीं दिखा रहा है।
वांग ने कहा कि कुछ मुद्राओं के बास्केट के मुकाबले युआन की बहुपक्षीय विनिमय दर और उसके दीर्घावधि रुझान के प्रति सहिष्णुता दिखाई जानी चाहिए।
चीन विदेशी मुद्रा विनिमय व्यापार प्रणाली के मुताबिक युआन की केंद्रीय समतुल्यता दर गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 96 आधार अंक घटकर 6.4236 रह गई, जो गत चार साल का सबसे निचला स्तर है।
एसएएफई के एक अन्य अधिकारी वांग युंगुई ने कहा कि युआन की दर निर्धारित करने में बाजार की भूमिका बढ़ाने के बाद युआन में उतार-चढ़ाव की पहले से ही उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था और बाजार की बुनियाद मजबूत है इसलिए लंबे समय तक मुद्रा में गिरावट का कोई आधार नहीं है।