Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन ने लांच किया नया संचार उपग्रह

चीन ने लांच किया नया संचार उपग्रह

‘चाइनासैट 2सी’ नामक इस उपग्रह को लॉन्ग मार्च-3बी रॉकेट से लांच किया गया। इससे देश के रेडियो स्टेशनों, टीवी स्टेशनों, रेडियो प्रसारण केंद्रों और केबल नेटवर्को को रेडियो, टीवी ट्रांसमिशन तथा ब्राडबैंड सेवाएं मिलेंगी।

इस उपग्रह का निर्माण चीन की अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी अकादमी ने किया है और इसका मालिकाना हक चीन सैटेलाइट कम्युनिकेशंस कंपनी लिमिटेड के पास है।

पश्चिमी शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से बुधवार को लांच किया गया उपग्रह चाइना एयरस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित लॉन्ग मार्च वाहक रॉकेट श्रृंखला का 216वां मिशन है।

चीन ने लांच किया नया संचार उपग्रह Reviewed by on . 'चाइनासैट 2सी' नामक इस उपग्रह को लॉन्ग मार्च-3बी रॉकेट से लांच किया गया। इससे देश के रेडियो स्टेशनों, टीवी स्टेशनों, रेडियो प्रसारण केंद्रों और केबल नेटवर्को को 'चाइनासैट 2सी' नामक इस उपग्रह को लॉन्ग मार्च-3बी रॉकेट से लांच किया गया। इससे देश के रेडियो स्टेशनों, टीवी स्टेशनों, रेडियो प्रसारण केंद्रों और केबल नेटवर्को को Rating:
scroll to top