Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » चीन ने 17000 प्रदूषणकारी कंपनियों को बंद किया

चीन ने 17000 प्रदूषणकारी कंपनियों को बंद किया

मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा 28,600 अन्य कंपनियों को संचालन स्थगित करने के लिए कहा गया है। प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करने वालों में 46,800 कंपनियों को प्रदूषण उत्सर्जन करते पाया गया, जबकि 63,700 को अवैध निर्माण परियोजनाओं में संलिप्त पाया गया।

सितंबर में मंत्रालय को 12369 हॉटलाइन के जरिए प्रदूषण उल्लंघन के बारे में 73 गुप्त जानकारी आम लोगों से मिली। सर्वाधिक शिकायतें रासायनिक, धातु गलन और प्रसंस्करण और गैर-धातु खनिज प्रसंस्करण कंपनियों के विरुद्ध मिली।

मंत्रालय ने नवंबर में पूरे देश में बीजिंग, तियानजिन, हेबेई, इनर मंगोलिया, ग्वांगदोंग और शिंजियांग जैसे शहरों में 504 कंपनियों की जांच के लिए टीम भेजी।

मंत्रालय के मुताबिक, जांच के दौरान धूल के शहरी उपचार, सेंट्रल हीटिंग पेट्रोल स्टेशनों में ऑयल वेपर रिकवरी में मानकों का उल्लंघन पाया गया।

चीन ने 17000 प्रदूषणकारी कंपनियों को बंद किया Reviewed by on . मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा 28,600 अन्य कंपनियों को संचालन स्थगित करने के लिए कहा गया है। प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करने वालों में 46,800 कंपनियों को प्रदूषण मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा 28,600 अन्य कंपनियों को संचालन स्थगित करने के लिए कहा गया है। प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करने वालों में 46,800 कंपनियों को प्रदूषण Rating:
scroll to top