चाइना सिक्युरिटीज रेगुलेटरी कमीशन के प्रमुख शियाओ गैंग ने शेयर बाजार नियमन पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि चीन धीमे-धीमे क्वोलिफाइड फॉरेन इंस्टीट्यूशन इनवेस्टर (क्यूएफआईआई) और आरएमबी क्यूएफआईआई का कोटा बढ़ाता जाएगा।
क्यूएफआईआई और आरक्यूएफआईआई विदेशी निवेशकों को चीन के शेयर बाजार में कारोबार की सुविधा देने के लिए तैयार किया गया है, जो आम तौर पर वैश्विक शेयर बाजार से अलग-थलग है।
चीन वैश्विक शेयर सूचकांकों में ए श्रेणी के शेयरों के प्रवेश के लिए काम करेगा।
शियाओ के मुताबिक, चीन संप्रभु संपत्ति कोष, विदेशी पेंशन कोष और ईटीएफ को चीन के शेयर बाजार में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
चीन 2016 में शेंझेन-हांगकांग स्टॉक कनेक्ट की प्रक्रिया शुरू करेगा, शंघाई-हांगकांग स्टॉक कनेक्ट में सुधार लाएगा और शंघाई-लंदन स्टॉक कनेक्ट की व्यवहार्यता पर अध्ययन शुरू करेगा।
चीन क्यूएफआईआई, आरक्यूएफआईआई और शंघाई-हांगकांग स्टॉक कनेक्ट के जरिए विदेशी संस्थागत निवेशकों को घरेलू बांड बाजार में भी आकर्षित करेगा।
हांगकांग और मकाओ से वित्त पोषित ब्रोकरेज कंपनियों को चीन में संयुक्त उपक्रम स्थापित करने की अनुमति दी जाएगी।
साथ ही सरकार घरेलू ब्रोकरेज कंपनियों को विदेशों में सहायक कंपनी खोलने में सहायता देगी।