बीजिग, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारी झाऊ योंगखांग को रिश्वत लेने, सत्ता का दुरुपयोग करने और देश के कई रहस्यों का खुलासा करने के लिए आरोपित किया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को सुप्रीम पीपुल्स प्रोक्योरेटोरेट ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, योंगखांग को तियानजिन के म्युनिसपल नंबर-1 इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट द्वारा शुक्रवार को आरोपित किया गया।
73 वर्षीय झाऊ चीनी राष्ट्रीय पेट्रोलियम निगम (सीएनपीसी) के उप महाप्रबंधक, सीपीसी की सिचुआन प्रांतीय समिति के सचिव, सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री, स्टेट काउंसलर और सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य के पदों पर रह चुके हैं।
वह सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो की स्थायी समिति और राजनीतिक और कानून आयोग के सचिव भी रह चुके हैं।
अभियोग के अनुसार, झाऊ ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अन्य लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए अवैध रूप से भारी रकम और संपत्ति स्वीकारी।
सुप्रीम पीपुल्स प्रोक्योरेटोरेट के बयान के मुताबिक, उनके सत्ता का दुरुपयोग करने से सार्वजनिक संपत्ति के अलावा देश और नागरिकों के हितों को भारी नुकसान पहुंचा, जिसका बहुत विपरीत सामाजिक प्रभाव पड़ा। उनका कृत्य भी विशेष रूप से गंभीर था।
अभियोग के अनुसार, उन्होंने कानून का उल्लंघन कर जानबूझकर देश के रहस्यों का खुलासा किया।