लियांदु जिले में लिशुई शहर के लिदोंग गांव में शुक्रवार रात हुए भूस्खलन में 27 मकान जमींदोज हो गए थे, जिसमें 38 लोग लापता हैं। एक व्यक्ति को बचाया गया है।
शहर की सरकार ने कहा कि मृतक 26 लोगों में से 17 की पहचान हो चुकी है।
सोमवार को शुरू हो रही बारिश से बचाव कार्य में बाधा पहुंची, जिसके हफ्ते भर तक होने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विशेषज्ञों ने बचाव व तलाशी अभियान में लगे लगभग 2,300 बचावकर्ताओं को अधिक नुकसान की चेतावनी दी है।
पीड़ितों के परिजनों की चिकित्सकीय सहायता के लिए 50 पेशेवर मनोवैज्ञानिकों को भेजा गया है।