मंत्रालय के अनुसार, जनवरी से जून के बीच मकाऊ में चीन द्वारा निर्यात साल दर साल आधार पर 26.2 प्रतिशत कम होकर 1.87 अरब डॉलर रहा है।
वहीं, इस साल मकाऊ से आयात नौ करोड़ डॉलर रहा है, जिसमें 23.6 प्रतिशत की वृद्धि आई है।
पिछले वर्ष इसी अवधि में चीन ने मकाऊ से 55 करोड़ डॉलर की राशि अर्जित कर इस साल जनवरी से जुलाई के बीच 197 निवेश परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिसमें इस साल 14.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।