यह घटना वेनझू के लुचेंग औद्योगिक जिले में हुई। लगभग 800 बचावकर्मियों ने मंगलवार सुबह एक बजे तक तलाशी अभियान पूरा कर लिया।
उन्होंने मलबे से 28 लोगों को बाहर निकाला। इसमें से सिर्फ छह लोग ही बच पाए हैं जो अस्पताल में हैं। इनकी हालत स्थाई बनी हुई है।
वेन्झू के अग्निशमन विभाग के मुताबिक, मलबे से सोमवार शाम 6.45 बजे एक लड़की को निकाला गया। इस घटना की जांच अभी जारी है।
बचावकर्मियों का कहना है कि क्षतिग्रस्त इमारतों का निर्माण ग्रामीणों ने किया था।