यह नवजात नर पांडा का वजन 145 ग्राम है। इसका जन्म चेंगदू जॉइंट पांडा ब्रीडिंग रिसर्च सेंटर में शुक्रवार सुबह 6: 06 बजे हुआ है।
यह इस साल जन्मा पहला बेबी पांडा है।
मादा पांडा भी स्वस्थ अवस्था में है।
पांडा द्वारा प्रसव के लक्षण प्रदर्शित करने के बाद से अनुसंधान केंद्र और कर्मियों ने बुधवार शाम सात बजे से एआई हिन पर इसका लाइव प्रसारण शुरू कर दिया था। जो इंटरनेट पर मौजूद है।