Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन में कोयला खदान विस्फोट मामले में पूछताछ जारी

चीन में कोयला खदान विस्फोट मामले में पूछताछ जारी

यह विस्फोट हेलियोंगजियांग प्रांत में कितेहे शहर के निजी कोयला खदान में मंगलवार को हुआ था। शुरुआती जांच से पता चला है कि जिस खदान में यह दुर्घटना हुई उसके पास लाइसेंस नहीं था।

इस संदर्भ में लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें खदान मालिक और प्रबंधक भी है।

पुलिस ने हालांकि अभी तक कोई औपचारिक गिरफ्तारियां नहीं की हैं।

स्थानीय कोयला खदान प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में बचावकर्मी बचावकार्यो में जुटे हुए हैं।

चीन में कोयला खदान विस्फोट मामले में पूछताछ जारी Reviewed by on . यह विस्फोट हेलियोंगजियांग प्रांत में कितेहे शहर के निजी कोयला खदान में मंगलवार को हुआ था। शुरुआती जांच से पता चला है कि जिस खदान में यह दुर्घटना हुई उसके पास ला यह विस्फोट हेलियोंगजियांग प्रांत में कितेहे शहर के निजी कोयला खदान में मंगलवार को हुआ था। शुरुआती जांच से पता चला है कि जिस खदान में यह दुर्घटना हुई उसके पास ला Rating:
scroll to top