शियान (चीन), 13 जनवरी (आईएएनएस)। चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान की छत ढहने से नौ खनिककर्मियों की मौत हो गई जबकि दो अभी भी अंदर फंसे हुए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह दुर्घटना शनिवार को स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 4.30 बजे बाजी माइनिंग कंपनी का लिजिगोउ कोयला खदान में हुई।
दुर्घटना के समय खदान में 87 लोग काम कर रहे थे, जिनमें से 66 को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
खदान में फंसे दो मजदूरों की तलाश जारी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है।