बीजिंग, 29 अगस्त (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन की पहली चालक रहित मेट्रो लाइन 2017 के अंत तक शुरू करने की उम्मीद है। दक्षिण पश्चिम बीजिंग की यानफांग में बन रहे इस लाइन की ट्रेनों में केवल घरेलू प्रौद्योगिकी का उपयोग होगा।
बीजिंग, 29 अगस्त (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन की पहली चालक रहित मेट्रो लाइन 2017 के अंत तक शुरू करने की उम्मीद है। दक्षिण पश्चिम बीजिंग की यानफांग में बन रहे इस लाइन की ट्रेनों में केवल घरेलू प्रौद्योगिकी का उपयोग होगा।
‘पीपुल्स डेली’ ने सोमवार को बताया कि इस मेट्रो लाइन का परिचालन पूरी तरह से स्वचालित होगा। जिसमें कि ट्रेन प्रस्थान, दरवाजे खुलने और बंद करने, और सफाई सहित सभी चीजें शामिल हैं।
रिपोर्ट में कहा गया कि चीन ने 2010 में अपनी पूर्ण स्वचालित मेट्रो प्रणाली का विकास शुरू कर दिया था और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों में महारत भी हासिल कर ली थी।
बीजिंग मेट्रो लाइन की 3,12,17, 19 और नई हवाईअड्डा लाइन सभी को स्वचालित और चालक रहित ट्रेनों के अंतर्गत लाने की योजना है।