Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन में तूफान दुजुआन से भारी नुकसान

चीन में तूफान दुजुआन से भारी नुकसान

फुजियान प्रांत में मंगलवार सुबह दुजुआन ने दस्तक दी। इससे पहले ताइवान में इस तूफान से दो लोगों की मौत हो गई थी और 324 लोग घायल हो गए थे। यह इस साल का 21वां तूफान है।

फुजियान के प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय ने कहा कि प्रांत में दुजुआन से 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, करीब 4,30,200 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इससे प्रत्यक्ष रूप से 2.4 अरब युआन (37.75 करोड़ डॉलर) की आर्थिक क्षति का अनुमान लगाया गया है।

प्रांत के सात शहरों और 51 काउंटी में 400 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और लगभग 31,000 हेक्टेयर क्षेत्र मे फैली फसलें नष्ट हो गई हैं।

क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश गुरुवार को थम गई। बाढ़ नियंत्रण मुख्यालयों ने आपातकालीन बचाव प्रतिक्रिया दल को हटा दिया है।

झेजियांग में दुजुआन से 663,400 लोग प्रभावित हुए हैं और 1.75 अरब युआन का प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान हुआ है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

झेजियांग का निंगबो शहर तूफान से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। इससे यहां 359,600 लोग प्रभावित हुए हैं और 123 गांव व कस्बे जलमग्न हो गए हैं।

चीन में तूफान दुजुआन से भारी नुकसान Reviewed by on . फुजियान प्रांत में मंगलवार सुबह दुजुआन ने दस्तक दी। इससे पहले ताइवान में इस तूफान से दो लोगों की मौत हो गई थी और 324 लोग घायल हो गए थे। यह इस साल का 21वां तूफान फुजियान प्रांत में मंगलवार सुबह दुजुआन ने दस्तक दी। इससे पहले ताइवान में इस तूफान से दो लोगों की मौत हो गई थी और 324 लोग घायल हो गए थे। यह इस साल का 21वां तूफान Rating:
scroll to top