बीजिंग, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। चीन के फुजियान और गुआंगडोंग प्रांतों में अगले सप्ताह तूफान ‘मेगी’ दस्तक दे सकता है।
मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह इस साल का 17वां तूफान है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तूफान का केंद्र शनिवार को सुबह पांच बजे ताइवान के तेतुंग में लगभग 1,780 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में दर्ज किया गया। इस दौरान हवा की रफ्तार 23 मीटर प्रति सेंकड है।
एनएमसी के मुताबिक, ‘मेगी’ पश्चिमोत्तर की ओर 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है और यह 28 सितंबर को चीन में दस्तक दे सकता है।
आगामी तीन दिनों में उत्तरी और पूर्वोत्तर चीन में भारी बारिश हो सकती है।