चीन में रोनाल्डो के फुटबाल स्कूलों के प्रबंधक पाउलो स्वेर्ट्स ने कहा, “हमारे पहले स्कूल बीजिंग, शंघाई और मिआनयांग में होंगे और ये दिसंबर के अंत तक खुल सकते हैं।”
रोनाल्डो ने सितंबर में चीन में 30 फुटबाल स्कूलों को खोलने की योजना के बारे में घोषणा की थी। वह शनिवार को मिआनयांग के स्थानीय माध्यमिक स्कूल में फुटबाल के प्रचार के लिए आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए व्यापार साझीदार और ब्राजील के अरबपति कार्लोस विजर्ड मार्टिस के साथ पहुंचे।
पाउलो ने कहा कि वे चीन में खोले जाने वाले 30 स्कूलों के लिए प्रशिक्षण दल उपलब्ध कराएंगे।
रोनाल्डो और कार्लोस द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित रोनाल्डो अकादमी की 2020 तक विश्व भर में 100 फुटबाल स्कूल खोलने की आशा है। इनमें से आठ इस साल ब्राजील, अमेरिका तथा चीन में खोले जाने हैं।