उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमआईआईटी) ने शुक्रवार को कहा कि तीन कंपनियों-चाइना मोबाइल, चाइना यूनिकॉम तथा चाइना टेलीकॉम ने पिछले महीने 192.8 अरब युआन (30.2 अरब अमेरिकी डॉलर) के संयुक्त आय की रपट दी है, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 27.4 फीसदी अधिक है।
एमआईआईटी ने कहा कि पहले सात महीनों के दौरान उनकी संयुक्त आय 1.25 खरब युआन तक पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 23.8 फीसदी अधिक है।
चीन में जुलाई में 4जी उपयोगकर्ताओं की संख्या में 2.5 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है, जो 25 करोड़ तक पहुंच गई है। ऑनलाइन सेवाओं के कारण हालांकि टेक्स्ट मैसेजिंग दबाव में है। प्रथम सात महीने के दौरान कुल 418.9 अरब संदेश भेजे गए, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 5.6 फीसदी कम है।