Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन में बैंक अध्यक्ष भ्रष्टाचार मामले में हिरासत में

चीन में बैंक अध्यक्ष भ्रष्टाचार मामले में हिरासत में

बीजिंग, 3 नवंबर (आईएएनएस)। एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना (एबीसी) के अध्यक्ष को भ्रष्टाचार के एक मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की सेंट्रल कमीशन फॉर डिसिप्लेन इंस्पेक्शन की जांच दल की सोमवार को हुई बैठक में एबीसी के अध्यक्ष झांग युन शामिल नहीं हुए थे।

कई सूत्रों ने झांग को पुलिस हिरासत में लिए जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि झांग को भ्रष्टाचार के एक मामले में जांच के लिए हिरासत में लिया गया है।

चीन में बैंक अध्यक्ष भ्रष्टाचार मामले में हिरासत में Reviewed by on . बीजिंग, 3 नवंबर (आईएएनएस)। एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना (एबीसी) के अध्यक्ष को भ्रष्टाचार के एक मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। समाचार पत्र 'ग्लोबल बीजिंग, 3 नवंबर (आईएएनएस)। एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना (एबीसी) के अध्यक्ष को भ्रष्टाचार के एक मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। समाचार पत्र 'ग्लोबल Rating:
scroll to top