Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन में शहरी रेल संपर्क का विस्तार होगा

चीन में शहरी रेल संपर्क का विस्तार होगा

चाइना पोटेवियो के अध्यक्ष जिंग वेई ने कहा कि इस निधि का उद्देश्य रेल यातायात के सतत विकास को मदद करना और 13वीं पंचवर्षीय योजना (2016-2020) तथा बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव में अहम भूमिका निभाना है।

इस निधि से पूर्वोत्तर चीन के हेलांगजियांग प्रांत के हार्बिन तथा पूर्वी चीन के शानदोंग प्रांत के किंगदाओ में सबवे का निर्माण किया जाएगा।

चीन के शीर्ष आर्थिक योजनाकार संस्था, राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग के एक अधिकारी ली गुयोंग ने जून में कहा था कि चीन 2015-17 के दौरान अधिक शहरी रेल परियोजनाएं शुरू करेगा, जिसकी कुल लंबाई तीन हजार किलोमीटर से अधिक होगी।

ली के मुताबिक, 12वीं पंचवर्षीय (2011-15) योजना के प्रथम चार वर्षो में चीन ने शहरी रेल पर 860 अरब युआन खर्च किए, जिसकी लंबाई 1,600 किलोमीटर थी। इस साल शहरी रेल पर 300 अरब युआन खर्च होने की संभावना है, जिसकी लंबाई 400 किलोमीटर होगी।

चीन में शहरी रेल संपर्क का विस्तार होगा Reviewed by on . चाइना पोटेवियो के अध्यक्ष जिंग वेई ने कहा कि इस निधि का उद्देश्य रेल यातायात के सतत विकास को मदद करना और 13वीं पंचवर्षीय योजना (2016-2020) तथा बेल्ट एंड रोड इनी चाइना पोटेवियो के अध्यक्ष जिंग वेई ने कहा कि इस निधि का उद्देश्य रेल यातायात के सतत विकास को मदद करना और 13वीं पंचवर्षीय योजना (2016-2020) तथा बेल्ट एंड रोड इनी Rating:
scroll to top