Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » चीन में स्की को लोकप्रिय बनाएगा शीतकालीन ओलंपिक

चीन में स्की को लोकप्रिय बनाएगा शीतकालीन ओलंपिक

स्थानीय अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

बीजिंग से 200 किलोमीटर दूर स्थित झांगजियाको शहर के एक छोटे से काउंटी चोंगली में 2022 शीतकालीन ओलंपिक खेलों के दौरान अधिकतर स्की इवेंटों का आयोजन होगा।

चोंगली के अलावा, बीजिंग में आइस और स्नो कार्निवल के दौरान 84,000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

पश्चिमोत्तर शिनजियांग उईगुर स्वायत्तशासी क्षेत्र में पिछले माह ‘आइस एंड स्नो फेस्टिवल’ के साथ-साथ 13वें चीनी राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का आयोजन भी हुआ।

सिल्क रोड अंतर्राष्ट्रीय स्की रिसॉट के प्रबंधन निदेशक हुआंग हे ने कहा, “पिछले सप्ताह 33,000 पर्यटकों का आगमन हुआ था, जो पिछले वर्ष इसी सत्र के दौरान आए पर्यटकों की संख्या से 20 प्रतिशत अधिक है।”

चीन में स्की को लोकप्रिय बनाएगा शीतकालीन ओलंपिक Reviewed by on . स्थानीय अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। बीजिंग से 200 किलोमीटर दूर स्थित झांगजियाको शहर के एक छोटे से काउंटी चोंगली में 2022 शीतकालीन ओलंपिक खेलों के दौरान अधिकत स्थानीय अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। बीजिंग से 200 किलोमीटर दूर स्थित झांगजियाको शहर के एक छोटे से काउंटी चोंगली में 2022 शीतकालीन ओलंपिक खेलों के दौरान अधिकत Rating:
scroll to top