Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » चीन में 5 साल में 6.4 करोड़ शहरी लोगों को नई नौकरी मिली

चीन में 5 साल में 6.4 करोड़ शहरी लोगों को नई नौकरी मिली

मानव संसाधन और सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय के प्रमुख यिन वेमिन ने एक बैठक के दौरान कहा कि इस दौरान वार्षिक आधार पर सृजित हुई नौकरियां लगातार पांचवें वर्ष 1.2 करोड़ से अधिक रही।

सरकार ने 2011 से 2015 के बीच शहरी बेरोजगारी की दर पांच फीसदी से कम रखने का लक्ष्य रखा था। यिन ने कहा कि इस अवधि में बेरोजगारी दर करीब 4.1 फीसदी रही।

वर्ष 2015 के लिए सरकार ने कम से कम एक करोड़ नई नौकरियों का सृजन करने और पंजीकृत बेरोजगारी की दर को 4.5 फीसदी से नीचे रखने का लक्ष्य तय किया था। इससे आगे बढ़कर प्रथम तीन तिमाहियों में चीन ने 1.066 करोड़ नए रोजगार पैदा किए और सितंबर के आखिर तक बेरोजगारी की दर 4.05 फीसदी थी।

चीन में 5 साल में 6.4 करोड़ शहरी लोगों को नई नौकरी मिली Reviewed by on . मानव संसाधन और सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय के प्रमुख यिन वेमिन ने एक बैठक के दौरान कहा कि इस दौरान वार्षिक आधार पर सृजित हुई नौकरियां लगातार पांचवें वर्ष 1.2 करोड़ मानव संसाधन और सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय के प्रमुख यिन वेमिन ने एक बैठक के दौरान कहा कि इस दौरान वार्षिक आधार पर सृजित हुई नौकरियां लगातार पांचवें वर्ष 1.2 करोड़ Rating:
scroll to top