Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » चीन यांग्त्जे नदी पर पनबिजली परियोजना स्थापित करेगा

चीन यांग्त्जे नदी पर पनबिजली परियोजना स्थापित करेगा

चाइना थ्री गोर्ज कारपोरेशन के अध्यक्ष लू चुन ने कहा कि यांग्त्जे नदी की सहायक नदी जिंशा नदी में तीन अन्य पनबिजली परियोजनाओं से ऊपर की ओर यह वुडोंगड़े परियोजना दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी निर्माणाधीन या संचालनरत परियोजना है।

लू ने कहा कि परियोजना की क्षमता 10.2 गीगावाट होगी और इसकी 12 उत्पादक इकाइयों का संचालन शुरू हो जाने के बाद इससे सालाना 38.9 अरब किलोवाट बिजली पैदा होगी।

उनके मुताबिक पहली इकाई 2020 में शुरू हो सकती है।

लू ने कहा कि परियोजना को स्टेट काउंसिल ने 16 दिसंबर को मंजूरी दे दी थी। इस पर 100 अरब युआन (15.4 अरब डॉलर) खर्च होने का अनुमान है।

चीन यांग्त्जे नदी पर पनबिजली परियोजना स्थापित करेगा Reviewed by on . चाइना थ्री गोर्ज कारपोरेशन के अध्यक्ष लू चुन ने कहा कि यांग्त्जे नदी की सहायक नदी जिंशा नदी में तीन अन्य पनबिजली परियोजनाओं से ऊपर की ओर यह वुडोंगड़े परियोजना द चाइना थ्री गोर्ज कारपोरेशन के अध्यक्ष लू चुन ने कहा कि यांग्त्जे नदी की सहायक नदी जिंशा नदी में तीन अन्य पनबिजली परियोजनाओं से ऊपर की ओर यह वुडोंगड़े परियोजना द Rating:
scroll to top