Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन-रूस के बीच मालवाहक ट्रेन सेवा शुरू

चीन-रूस के बीच मालवाहक ट्रेन सेवा शुरू

हुबेई की राजधानी वुहान से शनिवार को पहली मालवाहक ट्रेन रूस के लिए रवाना हो गई।

मास्को तक 9,799 किलोमीटर लंबा सफर तय करने में इस ट्रेन को 12 दिन लगेंगे।

वुहान एशिया-यूरोप लॉजिस्टिक्स के महाप्रबंधक वू गुआनमिंग के अनुसार, 41 डिब्बों वाली यह ट्रेन मास्को के लिए मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, जिनमें अधिकांशत: वुहान में ही निर्मित हैं, ले जा रही है। वापसी में ट्रेन रूस से इमारती लकड़ी लेकर आएगी।

वुहान ने अप्रैल, 2014 में पश्चिमोत्तर के शिनजियांग उइगुर स्वायत्तशासी क्षेत्र से होते हुए यूरोप के लिए नियमित मालवाहक ट्रेन सेवा की शुरुआत की थी।

तब से चीन के विभिन्न शहरों चोंगक्विंग, चेंगदू, चांगशा, हेफेई, यिवू, सुझोऊ और हार्बिन से भी यूरोप के लिए इसी तरह की मालवाहक ट्रेन सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं।

चीन-रूस के बीच मालवाहक ट्रेन सेवा शुरू Reviewed by on . हुबेई की राजधानी वुहान से शनिवार को पहली मालवाहक ट्रेन रूस के लिए रवाना हो गई।मास्को तक 9,799 किलोमीटर लंबा सफर तय करने में इस ट्रेन को 12 दिन लगेंगे।वुहान एशिय हुबेई की राजधानी वुहान से शनिवार को पहली मालवाहक ट्रेन रूस के लिए रवाना हो गई।मास्को तक 9,799 किलोमीटर लंबा सफर तय करने में इस ट्रेन को 12 दिन लगेंगे।वुहान एशिय Rating:
scroll to top