Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन, लात्विया के बीच सहयोग बढ़ाने पर सहमति

चीन, लात्विया के बीच सहयोग बढ़ाने पर सहमति

ली फिलहाल लात्विया के आधिकारिक दौरे पर हैं।

वह इस दौरान शनिवार को 16 प्लस देशों की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस समूह में चीन और मध्य एवं पूर्वी यूरोपीय (सीईई) के 16 देश हैं।

ली ने लात्विया के राष्ट्रपति रेमंड्स वेजोनिस के साथ बैठक में लात्विया को एक अच्छा मित्र और बाल्टिक क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ साझेदार बताया।

उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों पक्ष राजनयिक संबंधों की 25वीं वर्षगांठ को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के अवसर के रूप में देखेंगे।

उन्होंने कहा कि वह लात्विया के साथ अपनी विकास रणनीतियों को व्यापार, बुनियादी ढांचागत निर्माण और पर्यटन एवं शिक्षा जैसे क्षेत्रों में लोगों के बीच परस्पर आदान-प्रदान को बढ़ाने में लगाएंगे।

चीन, लात्विया के बीच सहयोग बढ़ाने पर सहमति Reviewed by on . ली फिलहाल लात्विया के आधिकारिक दौरे पर हैं। वह इस दौरान शनिवार को 16 प्लस देशों की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस समूह में चीन और मध्य एवं पूर्वी यूरोपीय (सीईई) के 1 ली फिलहाल लात्विया के आधिकारिक दौरे पर हैं। वह इस दौरान शनिवार को 16 प्लस देशों की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस समूह में चीन और मध्य एवं पूर्वी यूरोपीय (सीईई) के 1 Rating:
scroll to top