Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन : सीपीसी बैठक में पंचवर्षीय योजनाओं का खाका होगा पेश

चीन : सीपीसी बैठक में पंचवर्षीय योजनाओं का खाका होगा पेश

चीन में 2008 की आर्थिक मंदी के बाद बाजारों में गिरावट से सुधार तक के स्तर को ‘न्यू नॉर्मल’ के नाम से संबोधित किया गया।

यह बैठक सोमवार को बीजिंग में शुरू हुई, जिसमें सीपीसी की केंद्रीय समिति के लगभग 200 सदस्य शामिल हुए। बैठक गुरुवार को समाप्त होगी।

पहले दिन की बैठक में हुई चर्चा की जानकारी जारी नहीं की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय विकास के लिए 13वीं पंचवर्षीय योजना (2016-2020) का खाका पेश किए जाने का अनुमान है।

आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए रणनीतियां बनाने हेतु 1953 से पंचवर्षीय योजनाओं का मसौदा तैयार किया गया।

विशेषज्ञों का कहना है कि चीन की अर्थव्यवस्था के न्यू नॉर्मल पर इस बैठक के दौरान चर्चा की जाएगी और पंचवर्षीय आर्थिक ढांचे पर जोर दिया जाएगा।

13वीं पंचवर्षीय योजना के 10 लक्ष्यों में गरीबी उन्मूलन और आजीविका में सुधार को सूचीबद्ध किया गया है।

चीन : सीपीसी बैठक में पंचवर्षीय योजनाओं का खाका होगा पेश Reviewed by on . चीन में 2008 की आर्थिक मंदी के बाद बाजारों में गिरावट से सुधार तक के स्तर को 'न्यू नॉर्मल' के नाम से संबोधित किया गया। यह बैठक सोमवार को बीजिंग में शुरू हुई, जि चीन में 2008 की आर्थिक मंदी के बाद बाजारों में गिरावट से सुधार तक के स्तर को 'न्यू नॉर्मल' के नाम से संबोधित किया गया। यह बैठक सोमवार को बीजिंग में शुरू हुई, जि Rating:
scroll to top