पुलिस ने गिरोह का भंडोफोड़ करते हुए 1,180 बंदूक, बंदूकों के 1,300 कल-पुर्जे और 60 लाख गोलियां बरामद की हैं।
हुलुन बुइर सिटी के एक पुलिस अधिकारी ल्यू मिंग ने बताया कि पुलिस ने अप्रैल में एक स्थानीय कोरियर सेवा की जांच के दौरान एक पैकेट से बंदूकों के कल-पुर्जे बरामद किए थे।
उसके बाद सात महीनों की जांच के बाद पुलिस ने उन पांच संदिग्धों के पते हासिल कर लिए जहां वह पैकेट भेजे जाने थे। मध्य चीन के हुनान प्रांत के शाओयांग शहर में शाओडांग काउंटी स्थित एक घर पर पुलिस ने छापेमारी की, जिसे हथियारों की बिक्री का केंद्र माना जा रहा है।
एक संदिग्ध की लीयू के रूप में पहचान कर ली गई है। लीयू ने हथियारों के ऑनलाइन अवैध कारोबार में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और बताया है कि वह 2012 से इस धंधे में लगा हुआ था। इन अवैध ऑनलाइन कारोबार के लिए अमेरिका स्थित एक सर्वर को किराए पर लिया गया था और पूरे चीन से सेल्स एजेंट नौकरी पर रखे गए थे।
हथियारों के इस अवैध कारोबार से जुड़े शेष 13 संदिग्धों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ल्यू के मुताबिक गिरोह ने 2012 से इस अवैध कारोबार के जरिए 40 लाख युआन से अधिक लाभ हासिल किया।