हांगकांग के साथ हुआ मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रह गया।
एशियन जोन क्वालीफाइंग अभियान में आठ ग्रुप की विजेता टीमें और दूसरे स्थान पर काबिज चार सबसे बेहतरीन टीमों को ही प्रवेश मिल सकता है।
ग्रुप ‘सी’ में कतर निश्चित तौर पर 18 अंकों के साथ सबसे ऊपर है और चीन 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
चीन को अभी दो मुकाबले खेलने बाकी हैं और ग्रुप ‘सी’ में 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हांगकांग को एक मैच और खेलना है।
टूर्नामेंट में खेले जाने वाले बाकी दो मैचों में अगर चीन मालदीव और कतर को हरा भी देता है, तो भी उसके लिए एशियन जोन क्वालीफाइंग अभियान में प्रवेश पाना मुश्किल होगा।