बीजिंग, 3 फरवरी (आईएएनएस)। चीन के संस्कृति मंत्री ने बुधवार को घोषणा की कि हानिकारक सांस्कृतिक उत्पादों को जल्द ही काली सूची में डाला जाएगा।
मंत्रालय के बयान के मुताबिक, सांस्कृतिक उत्पादों में लाइव प्रदर्शन, विजुअल आर्ट्स, प्रकाशन, सिनेमा, टेलीविजन व रेडियो कार्यक्रम आदि आते हैं।
काली सूची में डालने के लिए अश्लील सामग्रियों को निशाना बनाया जाएगा और विशेष जानकारी मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।
काली सूची में डाले गए उत्पादों के लाइसेंस या मंजूरी के लिए किसी आवेदन की मंजूरी नहीं होगी।
काली सूची में डाले गए उत्पादों के उत्पादन व वितरण में शामिल लोगों को कड़ी जांच का सामना करना होगा।
प्रदर्शन के रूप में मंत्रालय ने बीते साल 38 ऑनलाइन एनिमेशन व 120 गानों को काली सूची में डाल दिया था।