पीडब्ल्यूसी के चीन और हांगकांग बाजार प्रमुख फ्रैंक लिन ने कहा कि चीन के ए-श्रेणी के शेयर बाजार में आईपीओ की संख्या 400 हो सकती है और इससे 250-300 अरब युआन (38.44-46.13 अरब डॉलर) जुटाए जा सकते हैं। इससे 2016 में चीन दुनिया का अव्वल आईपीओ बाजार साबित हो सकता है।
2015 में 219 आईपीओ और 2014 में 125 आईपीओ जारी हुए थे।
पीडब्ल्यूसी हांगकांग के एश्योरेंस पार्टनर बेंसन वोंग ने कहा, “आईपीओ पर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीमित असर होगा।”
पीडब्ल्यूसी ने कहा कि पंजीकरण आधार पर बाजार सूचीबद्ध होने की नई प्रक्रिया के लिए किए गए सुधार और नवाचार युक्त कंपनियों के लिए नए बोर्ड की संभावित लांचिंग की वजह से 2016 में आईपीओ की संख्या में वृद्धि दर्ज की जाएगी।
विश्लेषकों के मुताबिक, मंजूरी आधारित आईपीओ की जगह पंजीकरण आधारित आईपीओ प्रणाली लागू करने से शेयर बाजार की कंपनियों के मूल्यांकन में अधिक भूमिका हो जाएगी, जिससे आईपीओ की संख्या बढ़ेगी।
पीडब्ल्यूसी ने 290 नई कंपनियों से बात की, जिसमें से 80 फीसदी ने कहा कि वे शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने पर विचार कर रही हैं।
अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए 2015 में हांगकांग दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ बाजार बन गया और आईपीओ के जरिए कंपनियों ने 215.7 अरब युआन (33.17 अरब डॉलर) जुटाए।