नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को चुनाव आयोग से एक याचिका पर विचार करने के लिए कहा जिसमें रमजान के महीने को देखते हुए मतदान सुबह सात बजे की अपेक्षा सुबह पांच बजे शुरू करने की मांग की गई है।
रमजान आम चुनावों के बाकी चरणों के साथ ही पड़ रहा है।