चेन्नई, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की मौजूदा चैम्पियन चेन्नइयन एफसी ने तीन युवा खिलाड़ियों के साथ करार किए जाने की बुधवार को घोषणा की।
करार किए गए खिलाड़ियों में 18 वर्षीय रहीम, 18 वर्षीय अभिजीत सरकार और 19 वर्षीय दीपक टांगरी शामिल हैं। इन तीनों खिलाड़ियों के साथ तीन-तीन साल का करार का किया गया है।
ये तीनों खिलाड़ी भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्य हैं और इनमें से अभिजीत और रहीम फीफा अंडर-17 विश्वकप में खेल भी चुके हैं।
पश्चिम बंगाल के अभिजीत और रहीम अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के एलीट अकादमी और पंजाब के दीपक चंडीगढ़ फुटबाल अकादमी से मोहन बागान से जुड़े थे। दीपक ने फीफा अंडर-17 विश्व कप में भारत के लिए तीनों मैच खेले थे।
दीपक पिछले महीने स्पेन में हुए कोटिफ कप में अर्जेटीना अंडर-20 को 2-1 से हराने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे।