Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » चेन्नई एकदिवसीय : भारत ने टॉस जीता, बल्लेबाजी फैसला

चेन्नई एकदिवसीय : भारत ने टॉस जीता, बल्लेबाजी फैसला

चेन्नई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के चौथे मुकाबले में गुरुवार को एम. चिदम्बरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच के लिए दो बदलाव किए हैं। मोर्ने मोर्कल और ज्यां पॉल ड्यूमिनी के स्थान पर क्रिस मोरिस तथा एरान फेंगिसो को मौका दिया गया है।

भारत ने कोई बदलाव नहीं किया है।

पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका 2-1 से अहम बढ़त ले चुका है और यदि वे चेन्नई एकदिवसीय जीत जाते हैं तो सीरीज पर उनका कब्जा हो जाएगा।

टीमें :

भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा।

दक्षिण अफ्रीका : अब्राहम डिविलियर्स, फरहान बेहरादीन, हाशिम अमला, क्विंटन डे कॉक, फाफ डू प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, क्रिस मोरिस, एरान फेंगिसो, कागीसो राबाडा, डेल स्टेन।

चेन्नई एकदिवसीय : भारत ने टॉस जीता, बल्लेबाजी फैसला Reviewed by on . चेन्नई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के चौथे मुकाबले में गुरुवार को एम. चिदम्बरम स्टेडियम में टॉस जीतकर चेन्नई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के चौथे मुकाबले में गुरुवार को एम. चिदम्बरम स्टेडियम में टॉस जीतकर Rating:
scroll to top