चेन्नई, 23 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय सरजमीं पर दुनिया के शीर्ष टेनिस सितारों से सजी एशिया की सबसे प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट चेन्नई ओपन अपने 22वें संस्करण से अगले वर्ष का शानदार आगाज करने के लिए तैयार है। एयरसेल चेन्नई ओपन के 22वें संस्करण में स्पेन से चार, रूस के तीन, ब्राजील और क्रोएशिया के दो-दो टेनिस सितारों ने खेलने की हामी भर दी है।
इस बार टूर्नामेंट में क्रोएशिया के मारिन सिलिक को शीर्ष वरीयता दी गई है। सिलिक के अलावा चेन्नई ओपन में हिस्सा लेने की जिन अन्य अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने हामी भरी है, उनमें स्पेन के रॉबटरे बातिस्ता आगुट, स्पेन के ही 27वीं विश्व वरीयता प्राप्त अल्बर्ट रामोस-विनोलास, स्लोवाकिया के मार्टिन क्लीजान और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक शामिल हैं।
इनके अलावा स्पेन के ही टॉमी रॉबडरे और रूस के मिखाईल यूझ्नी के भी भारत आने की संभावना है।
एयरसेल चेन्नई ओपन टूनार्मेंट के निदेशक टॉम एनियर के मुताबिक, “इस बार हमारे पास काफी दमदार खिलाड़ी हैं। भारतीय टेनिस प्रशंसकों को इस बार काफी ऊंचे स्तर का खेल देखने को मिलेगा।”
भारत की ओर से स्थानीय हीरो रामकुमार रामानाथन को वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश दिया गया है। मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन रामानाथन डेविस कप टीम का भी हिस्सा हैं।
तमिलनाडु टेनिस संघ के अध्यक्ष एम. ए. अलगप्पन ने बुधवार को कहा, “हमें रामनाथन पर पूरा भरोसा है। हम मानते हैं कि विश्व टेनिस में उनका भविष्य उज्जवल है। इतना ही नहीं वह भारतीय टेनिस प्रेमियों का चहेता है।”
अलागप्पन कहते हैं, “इस साल के चेन्नई ओपन के लिए इतने बड़े सितारों को एक साथ जोड़ना सुखद अनुभव है। हमें पूरा यकीन है कि चहेते टेनिस सितारों को अपने सामने खेलते देखकर चेन्नई के टेनिस प्रशंसक काफी खुश होंगे।”