चेन्नई, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। तमिनलाडु की राजधानी चेन्नई में लोगों के लिए आफत बनी बारिश थम चुकी है लेकिन लोगों की परेशानी अभी भी बरकरार है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि चेन्नई के कई क्षेत्र अभी भी जलमग्न है और ऐसी स्थिति में आवश्यक खाद्य पदार्थो की आपूर्ति में परेशानी हो रही है।
एक स्थानीय निवासी विश्वनाथ ने बताया, “जलभराव की समस्या बनी हुई है। राहत की बात सिर्फ यही है कि बारिश थम चुकी है।”
अड्यार नदी का जलस्तर कम हो गया है और अतिरिक्त पानी चेंबारामबक्कम झील में छोड़ा गया है।
दक्षिणी रेलवे ने चेन्नई बीच स्टेशन से तिरुनेलवेली, रामेश्वरम और हावड़ा के लिए विशेष रेल सेवाएं शुरू करने की घोषणा की।
जिन क्षेत्रों में जलस्तर में कमी आई है वहां बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है लेकिन अभी भी कई क्षेत्रों में यह समस्या जस की तस बनी हुई है।
इसके साथ ही संचार व्यवस्था-लैंडलाइन और मोबाइल फोन की सेवाएं बाधित हैं।
मूडीचूर और तंबारम जैसे अत्यधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोग बारिश थमने और राहत सामग्री मिलने का इंतजार कर रहे हैं।