मेड्रिड, 26 नवंबर (आईएएनएस)। स्पेन के दिग्गज फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड ने बुधवार को खेले चैम्पियंस लीग मुकाबले में शाखतार डोनेतस्क को 4-3 से हरा दिया।
रियल पहले ही लीग के अंतिम-16 दौर में पहुंच चुका है। इसको देखते हए कोच राफेल बेनित्ज ने इस मैच के लिए कई बदलाव किए थे।
बेनित्ज ने किको कासिला, डानी कार्वाजाल, इस्को और नाचो फर्नादेज को अंतिम एकादश में मौका दिया।
पिछले कुछ दिनों से आलोचना का शिकार रहे गारेथ बेल ने क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के लिए 18वें मिनट में गोल करने क मौका बनाया, जिस पर वह नहीं चूके।
रियल का पहला गोल और माल्मो में पेरिस सेंट जर्मेन की आसान जीत ने डोनेतस्क के आगे बढ़ने का रास्ता बंद कर दिया।
विंसेंट काल्डेरोन स्टेडियम में खेले गए इस मैच के दौरान सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम थे। सभी प्रशंसकों की तलाशी ली गई और जो कोई भ संदिग्ध स्थिति में दिखा, उसे गहन पूछताछ की गई।