बार्सिलोना, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना ने कहा है कि पुर्तगाल के मिडफील्डर आंद्रे गोमेज स्वस्थ होकर क्लब में लौट आए हैं।
गोमेज को जिब्राल्टर और पुर्तगाल के बीच हुए मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी। इस मैच में पुर्तगाल ने 5-0 से जीत दर्ज की थी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, स्पेनिश क्लब ने रविवार को कहा है कि क्लब अगले सप्ताह तय करेगा कि गोमेस पूरी तरह फिट हैं या नहीं।
हालांकि अर्जेटीना के कप्तान लियोनेल मेसी रविवार को बार्सिलोना की टीम के साथ जुड़ गए। उन्हें पिछले गुरुवार को उरुग्वे के खिलाफ विश्व कप क्वालिफायर मैच के दौरान पेट के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत हुई थी।
बार्सिलोना शनिवार को अपने घरेलू कैंप नोऊ स्टेडियम में अलावेस के खिलाफ ला लीगा के तीसरे दौर का मैच खेलेगी।