पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि अब अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गई है, जिससे यात्रियों को इसका तत्काल लाभ मिल सके। इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी या आरक्षण कंफर्म हो जाएगा। इस व्यवस्था से यात्रियों को सहूलियत के साथ-साथ दलालों पर भी अंकुश लगाने में रेल प्रशासन को सफलता मिली है।
यादव ने बताया कि 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस में 16 अक्टूबर को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का और 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस में 17 अक्टूबर को कानपुर अनवरगंज से शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
इसी तरह 12581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस में 15 अक्टूबर को मंडुवाडीह से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया गया तो वहीं 12582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस में 16 अक्टूबर को नई दिल्ली से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।