इस संबंध में 26 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के बाद सोमवार को नामांकन के पहले दिन तक 65 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था।
प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशी 2 नवंबर तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 3 नवंबर को होगी और 5 नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं।
इस चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होंगे और मतगणना 11 दिसंबर को होगी।
दूसरे चरण के लिए कुल एक करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 77 लाख 46 हजार 628 पुरुष, 76 लाख 38 हजार 415 महिला और 940 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में 19 हजार 296 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।