गोपनीय सैनिक मंगलवार को पखनार के साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने पहुंचे थे, तभी नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने धारदार टंगिया से हमला कर दिया।
कहा जा रहा है नक्सली ‘पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी’ (पीएलजीए) सप्ताह के कारण जवानों को निशाना बना रहे हैं। घटना पखनार चौकी की है।
एसडीओपी केशलूर यूलेंडन यार्क ने कहा कि पीएलजीए साप्ताह में नक्सली लगातार जवानों को निशाना बनाते रहे हैं। इसी के चलते मंगलवार को दो गोपनीय सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया।