बीजापुर एसपी के.एल. ध्रुव ने बताया कि मद्देड़ थाने से पुलिस का संयुक्त बल नक्सल गश्त सर्चिग के लिए रवाना हुआ था। ग्राम गोरनानाला के समीप घात लगाए नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया। विस्फोट के तुरंत बाद मोर्चा संभालते हुए पुलिस जवानों ने नक्सलियों पर फायरिंग की। लगभग एक घंटे तक हुई मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल में भाग खड़े हुए।
नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में घायलों के नाम सदानंदम धनुर एवं अभय जादव हैं।