तेलीबांधा तालाब (मैरीन ड्राइव) से शुरू हुई साइकिल रैली राजकुमार कॉलेज के परिसर में सम्पन्न हुई। यह साइकिल रैली लगभग पांच किलोमीटर लंबी थी।
मुख्यमंत्री ने शुभारंभ समारोह में कहा, “हमारी इस सुंदर पृथ्वी को बचाने के लिए जल, वायु, आकाश और जंगल की सुरक्षा बहुत जरूरी है। यह हम सबके लिए एक बड़ी चुनौती भी है।”
उन्होंने कहा कि जब तक पानी है, तब तक वृक्ष हैं और वृक्ष रहेंगे तो पृथ्वी भी सुरक्षित रहेगी। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पृथ्वी को बचाने के लिए पानी बचाने का संकल्प लेने का भी आह्वान किया।
डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जनता के सहयोग से भू-जल संरक्षण और सतही जल की सुरक्षा की दिशा में लगातार काम कर रही है। आज देश की प्रसिद्ध तीर्थ नगरी उज्जैन (मध्यप्रदेश) में सिंहस्थ महाकुंभ का पहला शाही स्नान सम्पन्न हो रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विश्व पृथ्वी दिवस पर साइकिल रैली भी एक बड़े महाकुंभ के रूप में आयोजित की गई है।
उन्होंने इस आयोजन में शामिल सभी संस्थाओं छात्र-छात्राओं और नागरिकों को बधाई दी।
रैली के शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता रायपुर के लोकसभा सांसद रमेश बैस ने की। आवास एवं पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत, विधायक श्रीचंद सुंदरानी, सत्यनारायण शर्मा, रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे तथा बड़ी संख्या में निगम पार्षद और स्थानीय नागरिक, स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थी और विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि भी रैली में शामिल हुए।
राज्य सरकार के मुख्य सचिव विवेक ढांड, अपर मुख्य सचिव अजय सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, पर्यटन, संस्कृति और जनसंपर्क विभाग के सचिव संतोष मिश्रा, आयुक्त आदिवासी विकास एवं संचालक (जनसंपर्क) राजेश टोप्पो, कलेक्टर रायपुर ओ.पी. चौधरी और अन्य अनेक वरिष्ठ अधिकरियों ने भी रैली में हिस्सा लिया।