उन्होंने बताया कि मतदाता मंगलवार तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने व संशोधन के लिए ऑफ लाइन आवेदन जमा करा सकते हैं, इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन जमा किया जा सकता है।
साहू ने बताया, “प्रदेश में 91 लाख 46 हजार 99 पुरुष मतदाता हैं, जबकि महिला मतदातओं की संख्या 90 लाख 32 हजार 505 है। वहीं इस बार 831 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। मुख्य निर्वाचन कार्यालय से 35 हजार 150 बैलेट यूनिट और 29 हजार तीन सौ कंट्रोल यूनिट और 30 हजार चार सौ 35 वीवीपैट प्राप्त हुए हैं। 16 हजार नौ सौ 86 वीवीपैट का ट्रायल लिया जा चुका है। शासकीय, निजी कार्यालयों, बाजार-हाट, दुकान-मॉल, कॉलेजों में इसका ट्रायल कराया जा रहा है।”
उन्होंने बताया, “इस वर्ष 66,509 लोगों ने नाम बदलने के लिए आवेदन किया है। पहले चरण के अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण का कार्य पूरा हो चुका है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में मास्टर ट्रेनर की नियुक्ती कर दी गई है। मतदान केन्द्रों की संख्या में इस वर्ष वृद्धि हुई है। इस वर्ष हर विधानसभा क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों में 1200 और शहरी क्षेत्रों में 1400 मतदाताओं की वृद्धि हुई है। वहीं मतदान केन्द्रों में वृद्धि के साथ भवन और स्थान में परिवर्तन भी हुए हैं। सभी परिवर्तन राजनीतिक दलों की सहमति से किया गया है।”