आईपीएस उदय किरण 2015 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उन्हें शुक्रवार देर रात जारी आदेश के अनुसार दुर्ग के बघेरा में एसटीएफ का सहायक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। यह पहला मौका है, जब उनको फील्ड पोस्टिंग से हटाया गया है।
उल्लेखनीय है कि महासमुंद की घटना को मंत्रिमंडल की पिछली बैठक में भी कई मंत्रियों ने उठाया था और आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। कई मंत्रियों ने तो किरण को फील्ड से ही हटाने की मांग रख दी थी।
गौरतलब है कि विधायक चोपड़ा ने सरकार को चेतवानी देते हुए कहा था कि यदि आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे।
आईपीएस किरण इससे पहले बिलासपुर में पदस्थ थे। वहां भी उन पर जनप्रतिनिधियों और मीडियाकर्मियों से दुर्व्यवहार करने के आरोप लगे थे। इसी वजह से उनका स्थानांतरण महासमुंद किया गया था।