Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » छग सदन में अमित जोगी स्वतंत्र विधायक

छग सदन में अमित जोगी स्वतंत्र विधायक

विस अध्यक्ष ने बताया कि छग विस में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस विधायक दल के नेता (नेता प्रतिपक्ष) ने 25 फरवरी को सूचित किया कि अमित जोगी, सदस्य छग विधानसभा को 6 जनवरी से 6 वर्षो के लिए कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। फलस्वरूप वे कांग्रेस विधायक दल से असंबद्ध हो गए हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने उच्चतम न्यायालय में विभिन्न प्रकरणों का हवाला देते हुए कहा कि सदस्यों को सभा में उनके प्रवेश के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है। किसी राजनैतिक दल को या राजनीतिक दल से अलग ऐसे सदस्यों को सामान्यत: निर्दलीय कहा जाता है। अध्यक्ष ने इस मामले में अमर सिंह और जयाप्रदा के मामले का हवाला दिया।

छग सदन में अमित जोगी स्वतंत्र विधायक Reviewed by on . विस अध्यक्ष ने बताया कि छग विस में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस विधायक दल के नेता (नेता प्रतिपक्ष) ने 25 फरवरी को सूचित किया कि अमित जोगी, सदस्य छग विधानसभा को 6 ज विस अध्यक्ष ने बताया कि छग विस में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस विधायक दल के नेता (नेता प्रतिपक्ष) ने 25 फरवरी को सूचित किया कि अमित जोगी, सदस्य छग विधानसभा को 6 ज Rating:
scroll to top