मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभेच्छा प्रकट की है। दोनों बोर्ड परीक्षाओं में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी। छात्रों की अपेक्षा छात्राओं के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत अधिक रहा।
स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने कहा, “12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम इस बार 77 फीसदी रहा। जिसमें लड़कियां आगे रहीं। 79.40 प्रतिशत छात्राएं और 74.45 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। इसी तरह 10वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम 68.40 प्रतिशत रहा। इसमें भी छात्राएं आगे रहीं। 69.40 प्रतिशत छात्राएं और 66.42 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।”
12वीं बोर्ड परीक्षा में बलौदाबाजार सिमगा के शिवकुमार पाण्डे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा में जशपुर के य™ोश सिंह चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
12वीं में इस साल दो लाख 67 हजार 936 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं 10वीं में 3 लाख 96 हजार विद्यार्थी शामिल हुए।
कश्यप ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी और असफल विद्यार्थियों को मायूस न होने, और कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन ने कहा, “10वीं और 12वीं की दोनों महत्वपूर्ण परीक्षाओं में सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थी आगे भी इसी तरह मेहनत करते हुए नई कक्षाओं में और भी ज्यादा कामयाबी हासिल करेंगे।”
उन्होंने दोनों परीक्षाओं में किन्हीं कारणों से अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को निराश नहीं होने की सलाह दी और उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें कड़ी मेहनत के साथ दोबारा प्रयास करने चाहिए।