रायपुर, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को इसाई समुदाय ने प्रभु यीशु के बलिदान का पर्व गुड फ्राइडे पूरी श्रद्धा से मनाया। मसीहीजनों ने उपवास रखा और गिरजाघरों में हुई विशेष प्रार्थना सभाओं में शामिल हुए।
सेंट पॉल्स कैथ्रेडल में दोपहर 12 बजे आराधना हुई और दोपहर बाद यहां के बैरन बाजार स्थित जोसेफ चर्च से जुलूस निकाला गया।
सुबह से ही चर्चो के पवित्र स्थान काले कपड़ों से ढंक दिए गए हैं। ईसाई समुदाय के संजय मार्टिन ने बताया कि पूरे प्रदेश में गुड फ्राइडे पर्व मनाया जा रहा है।
इससे पूर्व गुरुवार की रात राजधानी के चर्चो में अंतिम ब्यारी (लास्ट सप्पर) की आराधनाएं हुईं। इसमें प्रभु यीशु द्वारा अपने शिष्यों के साथ किए गए अंतिम भोज का स्मरण किया गया।
धर्माध्यक्षों ने प्रभु भोज का पवित्र संस्कार संपन्न कराया, जिसमें हजारों मसीहीजन शामिल हुए। उपासकों ने प्रभु यीशु को पकड़वाए जाने और उन पर मुकदमा चलाए जाने जैसी घटनाओं का भी स्मरण किया।