नारायणपुर, 28 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा बुधवार सुबह किए गए विस्फोट में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं।
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने आईएएनएस को बताया, “करेल घाटी में जन समस्या निवारण शिविर चल रहा था और सड़क सर्वेक्षण कार्य चल रहा था। इन स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। बुधवार सुबह डीआरजी के जवान सड़क पर थे, तभी एक आईडी विस्फोट हुआ, जिसकी जद में आने से एक जवान शहीद हो गया है, और दो को चोटें आई हैं।”
मीणा ने कहा कि विस्फोट के बाद पुलिस चौकसी बढ़ी दी गई है और नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी गई है। यह विस्फोट जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर ककड़ाझोर पुलिस बेस कैंप के पास हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, अबुझमाड़ इलाके में काफी समय बाद जन समस्या निवारण शिविर लगाया गया है। इस शिविर का नक्सली विरोध कर रहे थे। नक्सलियों ने ग्रामीणों को चेतावनी देते हुए शिविर में न जाने की अपील की थी। यही कारण है कि पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।