रायपुर, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह हेलिकॉप्टर से किसी भी गांव में अचानक पहुंचेंगे और सरकारी योजनाओं की जानकारी लेंगे। 14 अप्रैल से शुरू हो रहे लोक सुराज अभियान के दौरान डॉ. सिंह सरकारी स्कूल, छात्रावास, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य शासकीय दफ्तरों में भी अचानक पहुंचकर वहां की सुविधाओं व व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे।
डॉ. सिंह जिला मुख्यालय में जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। इस बैठक में आसपास के जिले के अधिकारी भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान पूर्व के वर्षो में आयोजित ग्राम सुराज और नगर सुराज अभियान तथा विकास यात्रा जैसे राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का मिलाजुला रूप होगा। जनता के बीच सरकारी कामकाज और विकास योजनाओं की समीक्षा होगी।
उन्होंने कहा कि यदि योजनाओं के क्रियान्वयन में कुछ कमियां मिलेंगी, तो उन्हें दूर किया जाएगा। जवाबदेही भी तय की जाएगी। नए जिलों में हो रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा होगी। ऐसे अभियानों में जनता के सामने सरकार के कामकाज का ऑडिट होता है। साफ-साफ फीडबैक मिलता है।
डॉ. सिंह ने ‘दूरदर्शन’ व ‘आकाशवाणी’ के प्रतिनिधियों से विशेष बातचीत में यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक सुराज अभियान में हमें गांवों में भी जाना है और शहरों में भी यात्राएं करनी हैं। हेलीकॉप्टर से भी दौरा करना है। लोगों तक सीधे पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनना, योजनाओं से जनता के जीवन में आ रहे व्यापक बदलाव को जमीनी स्तर पर देखना और योजनाओं के बारे में जनता से मिलने वाले फीड बैक के आधार पर आगे की कार्ययोजना बनाना और योजनाओं के क्रियान्वयन में आम जनता को भागीदार बनाना अभियान का मुख्य उद्देश्य है।